Travel Tips: ओवरटूरिज्म से कैसे बचें? जानें 3 जरूरी उपाय, समझदारी से करें यात्रा

Travel Tips To Avoid Crowds (photo credit Canva)
Travel Tips To Avoid Crowds: आज दुनियाभर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन ओवरटूरिज्म (Overtourism) की समस्या से जूझ रहे हैं। ऋषिकेश हो या फिर नैनीताल कहीं पर भी घूमने के लिए जाएं आपको यात्रा के दौरान अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी। कई बार तो आलम ये रहता है कि अगर आप रोडट्रिप का प्लान करें तो ट्रैफिक में फंसकर ही आपका आधे से ज्यादा वक्त खराब हो जाता है। ऐसे में किसी भी जगह घूमने से पहले उस जगह के बारे में डिटेल में जान लेना बेहद जरूरी होता है। ओवरटूरिज्म से पूरी तरह से नहीं बचा जा सकता लेकिन कुछ उपाय हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।
ऑफ-सीजन में यात्रा करें: ऑफ-सीजन (जब टूरिस्ट कम आते हैं) ट्रिप प्लान करें भीड़भाड़ से बचने का ये सबसे बेहतर तरीका होता है। ऑफ-सीजन यात्रा करने से ना केवल भीड़ से राहत मिलती है बल्कि आपका मजा भी दोगुना हो सकता है।
कम चर्चित स्थानों का चुनाव करें: कम भीड़-भाड़ वाले स्थलों को एक्सप्लोर करने का प्लान करें। पीक सीजन में प्रसिद्ध जगहों पर जाने की बजाय आप वहां मौजूद कम चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करें। जैसे- मनाली की जगह तीर्थन वैली जाने का प्लान करें या फिर ऋषिकेश की जगह कौसानी जाएं।
जिम्मेदार टूरिज्म को अपनाएं: कोशिश करें कि यात्रा के दौरान आप ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही प्रयोग करें। इको-फ्रेंडली होटल और होमस्टे में ठहरें और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम से कम करने का प्रयास करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited