यात्रा

कम बजट में विदेश यात्रा, मॉरीशस या मालदीव्स, जानें कौन है बेहतर विकल्प

Mauritius vs Maldives: मॉरीशस या फिर मालदीव्स घूमने के लिए कहां जाएं? अगर आप कम बजट में एक शानदार, शांति भरी समुद्री छुट्टी की तलाश में हैं, तो यहां हमने बताया है कि कम पैसों में आप किस देश को ज्यादा अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। समुद्र के नीले पानी, सफेद रेत और लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए मॉरीशस और मालदीव्स मशहूर हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Mauritius vs Maldives For Indian Tourists: मॉरीशस और मालदीव्स दोनों ट्रैवल डेस्टिनेशन मौजूदा समय में भारतीय पर्यटकों को खासा लुभा रहे हैं। हर साल बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट मॉरीशस और मालदीव्स की यात्रा कर रहे हैं। समुद्र के नीले पानी, सफेद रेत और लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए मॉरीशस और मालदीव्स जाने जाते हैं। लेकिन, अगर आप बजट में यात्रा का प्लान कर रहे हैं और ये सवाल आपके मन में है- मॉरीशस और मालदीव्स कौन-सी जगह ज्यादा किफायती हो सकती है? इसका जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है।

Mauritius vs Maldives (photo: canva)

फ्लाइट का खर्च: भारत से मालदीव्स की फ्लाइट्स अगर आप ऑफसीजन में बुक करते हैं तो कई बार रिटर्न टिकट ₹18,000–₹28,000 तक मिल जाता है। वहीं मॉरीशस की फ्लाइट (₹35,000–₹50,000) महंगी पड़ती है।

होटल व स्टे का खर्च: मालदीव्स में आपको ₹2,500–₹5,000 प्रति रात के होमस्टे और गेस्टहाउस मिल जाते हैं। लेकिन रिसॉर्ट्स महंगे हो सकते हैं ₹15,000–₹80,000 प्रति रात। वहीं मॉरीशस में ₹4,000–₹8,000 में अच्छे होटल मिल जाते हैं।

End Of Feed