यात्रा

IRCTC Tour Package: बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के लिए मजेदार टूर पैकेज, 6 दिन की होगी ट्रिप

IRCTC Tour package 2025: परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं? आपके लिए खुशखबरी है आईआरसीटीसी ने बेहद ही आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह घूमने का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने FAMILY ANDAMAN HOLIDAY GOLD नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह घूमने का मौका मिल रहा है। परिवार के साथ घूमने के लिए ही विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी दुर्गमता के कारण सदियों से रहस्य में डूबा रहा है। ये सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों से भरपूर है।

Andaman and Nicobar tour package (photo: canva)

घने जंगल और असंख्य विदेशी फूल और पक्षी यहां का जबरदस्त माहौल बनाते हैं। रंगीन मछलियां क्रिस्टल के साफ पानी में अपना रास्ता बनाती हैं जो इस जगह को और भी ज्यादा स्पेशल बनाते हैं। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 9 सितंबर 2025 को पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर आपको खुदसे पहुंचना होगा। एयरपोर्ट पर ही आईआरसीटीसी का स्थानीय प्रतिनिधी आपको मिल जाएगा जो आपको होटल ले जाएगा। तरोताजा होने के बाद आप यात्रा की शुरुआत करेंगे।

शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 48400 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 28900 रुपए और 25750 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 16900 तय किया गया है।

End Of Feed