यात्रा

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन, कन्याकुमारी से रामेश्वरम तक की आध्यात्मिक यात्रा, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद ही आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको दक्षिण भारत दर्शन (कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम, मदुरै) का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन इस आर्टिकल में सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने 'Karnataka Bharat Gaurav Dakshina Yatra' नाम से बेहद आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिल रहा है। परिवार के साथ घूमने के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है।

IRCTC tour package 2025 (photo: canva)

कन्नियाकुमारी: भगवती मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, रामेश्‍वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै: मीनाक्षी मंदिर की यात्रा आपको इस पैकेज के तहत करने का मौका मिल रहा है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 11 सितंबर 2025 को सुबह बेलगाम से ट्रेन का प्रस्थान होगा। संबंधित बोर्डिंग स्टेशनों (बेलगाम, हुबली, हावेरी, दावणगेरे, बिरूर, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु) पर पर्यटकों को चढ़ना होगा।

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 3AC श्रेणी में ट्रेन यात्रा आपको करवाई जाएगी। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। चाहे आप सिंगल शेयरिंग में सफर कर रहे हों या ग्रुप के साथ 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति इस पैकेज की कीमत है।

End Of Feed