यात्रा

IRCTC Tour Package: कम बजट में घूमें विदेश, थिम्पू, पारो और पुनाखा की सैर, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour package 2025: विदेश घूमने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद ही आकर्षक और शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: इंटरनेशनल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं लेकिन, बजट और लोकेशन को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने 'BLISSFUL BHUTAN' नाम से बेहद ही आकर्षक और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। भूटान, जिसे 'थंडर ड्रैगन की भूमि' के नाम से जाना जाता है, अपनी असीम सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है।

Bhutan tour package (photo: canva)

ऊंचे और खड़ी पहाड़ियों और नदियों के जाल से घिरा यह देश, अनछुए पहाड़ों, शांति और जीवंतता के लिए जाना जाता है। ये ट्रिप घूमने-फिरने से भी ज्यादा आपके लिए खास रहने वाली है क्योंकि भूटान खुशी और एक संतुष्ट जीवन को हमेशा से ही प्राथमिकता देता है। यह यात्रा आपको मठों, सांस्कृतिक गौरव, राजाओं और देवताओं, खूबसूरत चोटियों, अदम्य जंगलों और अनछुए पर्वतीय रास्तों से रूबरू कराएगी। ना केवल प्रसिद्ध मठों बल्कि थिम्पू, पारो और पुनाखा के विभिन्न बाजारों, मंदिरों और संग्रहालयों को भी आपको देखने का मौका मिलेगा।

7 दिन और 6 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 28 अक्टूबर 2025 को इंदौर से शाम 7:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरें। उतरने के बाद होटल पहुंचें। दिल्ली में चेक-इन, डिनर और रात्रि विश्राम। अगले दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करें और दिल्ली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करें। इमिग्रेशन प्रोसेस के बाद दिल्ली हवाई अड्डे से 12:30 बजे उड़ान भरें और 15:20 बजे पारो पहुंचें।

End Of Feed