यात्रा

Lakshadweep Travel Tips: लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं? जरूर पढ़ें ये ट्रैवल टिप्स

Lakshadweep Travel Tips: शांति, प्रकृति और रोमांच से भरपूर अनुभव के लिए आप लक्षद्वीप जाने का प्लान कर सकते हैं। तैयारी के अलावा यहां की यात्रा अगर आप जरूरी जानकारी के साथ करते हैं तो आपका अनुभव यादगार और परेशानी-रहित हो सकता है। इन टिप्स को जानकर लक्षद्वीप की यात्रा को आप जिंदगी भर याद रख सकेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Lakshadweep Travel Tips: अगर आप किसी खूबसूरत द्वीपसमूह की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो लक्षद्वीप की यात्रा आपके ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। अरब सागर में बसा भारत का स्वर्ग लक्षद्वीप नीले समुद्र, सफेद रेत और शांत द्वीपों के लिए पर्यटकों को लुभाता है। लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान आपका अनुभव यादगार और परेशानी-रहित बन सके इसके लिए इन यात्रा टिप्स को जरूर पढ़ें।

Lakshadweep Travel Tips (photo: canva)

कहां जाएं: वाटर स्पोर्ट्स और शांत वातावरण के लिए- कलपेनी, साफ-सुथरे समुद्र तट के लिए-कवर्त्ती, स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए-अगत्ती, लाइटहाउस और बीच के लिए- मिनिकॉय की यात्रा को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल करें।

परमिट (Permit) लेना जरूरी: लक्षद्वीप एक संवेदनशील क्षेत्र है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं तो जान लें कि भारतीय नागरिकों को भी यहां जाने के लिए एंट्री परमिट लेना होता है। परमिट SPORTS (Society for Promotion of Nature Tourism and Sports) से प्राप्त किया जा सकता है। ट्रैवल एजेंसी या टूर ऑपरेटर के जरिए भी आप एंट्री परमिट प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed