Night Safari India: जंगल की गहराईयों में रोमांच की तलाश, बेस्ट नाइट सफारी डेस्टिनेशन

Night Safari Destinations India (photo credit canva)
Best Night Safari Destinations India: रोमांचक नाइट सफारी का अनुभव आप भारत में रहकर भी कर सकते हैं। रात में जंगल की हलचल, जंगली जानवरों की आवाजें और टॉर्च की रोशनी में नजर आती आंखें आपको रोमांच से पूरी तरह से भर सकती हैं। भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां रात में आप एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं।
ससन गिर नाइट सफारी: गुजरात- गिर नेशनल पार्क के आसपास आप ससन गिर नाइट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। शेरों की गर्जना और रात के जीवों की हलचल आप यहां करीब से महसूस कर सकते हैं। रोमांच और खतरे दोनों का मिश्रण आपको इस नाइट सफारी पर देखने को मिलेगा। एशियाई शेरों का ये इलाका है ऐसे में लाइसेंस प्राप्त टूर ऑपरेटर से ही सफारी करें।
कानो वन्यजीव अभयारण्य: कर्नाटक-नागरहोले नेशनल पार्क के पास स्थित कानो वन्यजीव अभयारण्य वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। खुली जीप में गाइड के साथ नाइट ट्रैकिंग का मजा आप यहां उठा सकते हैं। जंगल लॉज एंड रिसॉर्ट्स द्वारा यहां नाइटसफारी ऑफर की जाती है। हाइना, तेंदुआ, जंगली सूअर, हाथी को यहां आप दे सकते हैं।
जूलॉजिकल नाइट सफारी: हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित जूलॉजिकल नाइट सफारी ट्रिप का आप प्लान कर सकते हैं। फैमिली और बच्चों के लिए ये नाइट सफारी सुरक्षित है साथ ही शैक्षिक अनुभव के लिए भी ये परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन है। बैट, उल्लू, हाइना, सरीसृप और रात्रिचर जीवों को आप यहां करीब से देख सकते हैं।
परावाड़ा नाइट सफारी: विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश- परावाड़ा जंगल बेल्ट के पास परावाड़ा जंगल बेल्ट को बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ट्रैकिंग, कैंपिंग और बोनफायर जैसी ऐक्टिविटीज आप यहां कर सकते हैं। जंगल की जीवंतता रात में आप यहां करीब से देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

रोड ट्रिप पर जा रहे हैं? साथ ले जाना न भूलें ये 4 जरूरी चीजें

IRCTC: देख आएं दुबई और अबू धाबी की चकाचौंध, शानदार सफर के लिए सिर्फ इतना होगा खर्चा

घूम आएं गूना केव, कहलाती है शैतान की रसोई, 16 लापता सिर्फ 1 आया जिंदा वापस

IRCTC: मां-बाप के साथ करें चार धाम यात्रा, भगवान के दरबार का सजीव अनुभव, जानें खर्चा

Leh Palace: लेह पैलेस घूमने पहुंचीं यामी गौतम, बेहद खूबसूरत है लद्दाख का यह शाही महल, जानें खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited