IRCTC: मां-बाप के साथ करें चार धाम यात्रा, भगवान के दरबार का सजीव अनुभव, जानें खर्चा

Char Dham Yatra tour package (photo: canva)
IRCTC Tour Package: इस बार मौका मत चूकिए और परिवार के साथ चारधाम यात्रा करने का प्लान बना लें क्योंकि आईआरसीटीसी ने Char Dham Yatra नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज को परिवार के साथ घूमने के लिए ही डिजाइन किया गया है। डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण) और द्वारकाधीश (पश्चिम) की यात्रा आपको करवाई जाएगी।
17 दिन और 16 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 5 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे तक दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर आपको आना होगा। ट्रेन 20:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी। रात का खाना ट्रेन में और रात भर की ट्रेन यात्रा होगी।
3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी बोलने वाले टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं आपको मिलेगी। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे टूर के दौरान आपका साथ देगा।
खर्चे की बात करें तो कंफर्ट क्लास में सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 1,48,390 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 1,26,980, 1,23,920 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 1,16,720 तय किया गया है। डिलक्स और सुपरियर क्लास में अगर आप यात्रा करने का प्लान करते हैं तो इसके लिए किराय कंफर्ट क्लास की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा।
इस पैकेज का कोड CDBG29 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8287930484, 8595931047, 8287930032, 8287930299 संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited