यात्रा

गोवा की तरह खूबसूरत, कम भीड़ वाले बीच डेस्टिनेशन, मिलेगा सुकून और मस्ती

Goa Alternatives: अगर आप गोवा जाकर बोर हो चुके हैं लेकिन उसी की तरह खूबसूरत बीच ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश पूरी होने वाली है। हम आपके इस आर्टिकल के माध्यम से कम भीड़ वाले बीच डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आपको सुकून और मस्ती दोनो मिल जाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Offbeat Beach Destinations: बीच के बारे में सोचते ही पहला ख्याल गोवा का ही आता है। ज्यादातर घुमक्कड़ लोग गोवा के बीच पर कई बार चिलआउट कर चुके होते हैं। अगर आप भी उन पर्यटकों में से हैं जो गोवा जा जाकर बोर हे गया है तो जान लें कि भारत में गोवा के अलावा भी कई शानदार समुद्र तट हैं जहां जाकर आप कम खर्चे में गोवा जैसी फील आ जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि यहां पर आपको सुकून, सुंदरता और भीड़ से आजादी भी मिल जाएगी।

Goa alternatives (photo: canva)

तवरेकेरे (कर्नाटक): अगर आप बेहद शांत जगह की तलाश में हैं तो तवरेकेरे का रुख कर सकते हैं। कर्नाटक में स्थित ये जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। बीचलाइफ को एन्जॉय करने के साथ ही समुद्री गांव और लोकल संस्कृति को करीब से महसूस आप यहां कर सकते हैं। मुर्वांते बीच यहां का प्रसिद्ध बीच है।

डिवेआगर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में स्थित डिवेआगर की यात्रा आप कर सकते हैं जहां साफ रेत, लोकल सीफूड और कम टूरिस्ट्स आते हैं। कम बजट में अगर आप ज्यादा शांति की तलाश में हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेश है।

End Of Feed