यात्रा

IRCTC: एक ट्रिप तीन जादुई जगहें, बिना झंझट के घूमें बैंकॉक समेत ये 2 डेस्टिनेशन

IRCTC Tour package 2025: बजट में थाईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं? आपके लिए खुशखबरी है आईआरसीटीसी ने शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको फुकेत, क्राबी और बैंकॉक घूमने का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।
Bangkok trip cost (photo: canva)

Bangkok trip cost (photo: canva)

IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट को लेकर चिंतित हैं? चिंता को करिए टाया बाय-बाय क्योंकि आईआरसीटीसी ने BEST OF THAILAND EX MUMBAI नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको फुकेत, क्राबी और बैंकॉक घूमने का मौका मिल रहा है। क्राबी के 4 द्वीपों की यात्रा क्रिस्टल क्लियर पानी और सफेद मूंगे की रेत वाले समुद्र तटों के साथ बीच को एक्सप्लोर करना इस पैकेज की खासियत होगी। कोह पोडा, चिकन द्वीप, टुप द्वीप और फ्रानैंग गुफा समुद्र तट जैसे 4 द्वीपों का भ्रमण आप कर सकेंगे।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

7 दिन और 6 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 3 नवंबर 2025 को मुंबई से फ्लाइट नंबर 6E 1071 द्वारा 03:15 बजे प्रस्थान करना है। फुकेत आगमन: 09:10 बजे होगा। होटल से पिक-अप और होटल स्थानांतरण के बाद रास्ते में दोपहर का भोजन, होटल में चेक-इन करवाया जाएगा। शाम से आपके मनोरम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।

4 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। थाईलैंड में हवाई अड्डे से एक स्थानीय अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपकी मदद के लिए होगा। सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 1,22,820 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 99,500 रुपए तय किया गया है। 4 से 10 साल तके बच्चों के लिए किराया 93,600 तय किया गया है।

इस पैकेज का कोड WMO055 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 8287931886 संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited