यात्रा

इस बार करें कुछ नया, Mawlynnong गांव की ओर बढ़ाएं कदम, भीड़ से दूर मिलेगी शांति

Nature Travel India: इस बार घूमने के लिए आप मावलिननांग का रुख कर सकते हैं जो ना केवल एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव है, बल्कि यहां आपको प्रकृति और संस्कृति का अद्भुत मेल भी देखने को मिल जाएगा। अगर आप सुकून भरी, हरियाली से घिरी जगह पर जाना चाहते हैं तो मावलिननांग की यात्रा हर हाल में आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल होनी चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Offbeat Travel Destinations: अगर आप सुकून भरी, हरियाली से घिरी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं जहां भीड़भाड़ से दूर 2 पल आप सुकून से बिता सकें तो इस बार मावलिननांग ट्रिप प्लान करें। मेघालय राज्य का एक छोटा सा खूबसूरत गांव मावलिननांग को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे साफ-सुथरा गांव माना जाता है। भारत की अनदेखी सुंदरता को करीब से देखने और महसूस करने के लिए मावलिननांग परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Cleanest village Asia Mawlynnong (photo: canva)

मावलिननांग की खासियत: पहाड़ियों और घने जंगलों से ये गांव घिरा हुआ है। परंपरागत जीवनशैली और लिविंग रूट ब्रिज मावलिननांग की खासियतें हैं। साफ-सफाई का अनोखा तरीका मावलिननांग को स्पेशल बनाता है। यहां साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है और पूरे गांव में कोई कूड़ा नहीं फैलाता है।

घूमने का सही समय: अगर आप ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि अक्टूबर से मई का महीना यहां घूमने के लिए सबसे सही समय होता है। इस दौरान मौसम सुखद और ठंडा रहता है। मानसून के दौरान यहां भारी बारिश होती है, इसलिए उस समय यहां जाने से बचें।

End Of Feed