यात्रा

घूम आएं भारत की ये 4 भूली-बिसरी विरासत स्थल, जहां इतिहास आज भी लेता है सांस

Offbeat Heritage Sites India: इस बार घूमने के लिए आप इन 4 ऐतिहासिक स्थल की यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं। इन चारों जगहों का इतिहास, कला और संस्कृति से गहरा संबंध रहा है। संस्कृति, परंपरा और इतिहास की जीवंत कहानियां बयां करती ये जगहें आपको मंत्रमुग्ध करने के साथ ही रोमांच से भर देंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Hidden Heritage Destinations India: विविधता से भरे देश भारत के हर कोने में इतिहास बसा हुआ है। रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए यहां देखने और करने को तमाम चीजे हैं। शायह ही आपको इस बारे में जानकारी हो कि हमारे देश में कई ऐसे विरासते मौजूद हैं जिन्हें लगभग-लगभग आज भुला दिया गया है। आइए जानते हैं भारत के ऐसे 4 ऐतिहासिक स्थल जो गौरवशाली तो हैं, लेकिन अब गुमनाम हो गए हैं।

Heritage Destinations India (photo credit: canva)

रानी की वाव: पाटन, गुजरात में स्थित रानी की वाव को इस लिस्ट में नंबर 1 पर शामिल किया गया है। रानी उद्दयमति ने 11वीं शताब्दी में इस भव्य बावड़ी (स्टेपवेल) का निर्माण करवाया था। यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल इस जगह के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं इसकी दीवारों पर की गई नक्काशी इतनी बारीक और सुंदर है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

उनेश्वर मंदिर: महाराष्ट्र में स्थित उनेश्वर मंदिर को इस लिस्ट में नंबर 2 पर शामिल किया गया है। इसकी संरचना अजंता-एलोरा की गुफाओं की याद दिलाती है लेकिन, बहुत कम लोगों की ट्रैवल बकेट लिस्ट में ये अद्भुत मंदिर शामिल है। मालूम हो कि पहाड़ी को काटकर इस भूमिगत शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया था।

End Of Feed