ऋषिकेश में 4 किफायती होमस्टे विकल्प, कम बजट में मिलेगा ज्यादा सुकून

Rishikesh Homestay (photo credit instagram)
Rishikesh Affordable Homestay: ऋषिकेश ना केवल भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी टूरिस्टों को भी काफी ज्यादा भाता है। आध्यात्मिक, प्राकृतिक और साहसिक अनुभव के लिए पर्यटक ऋषिकेश की यात्रा करते हैं। अगर आप भी ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन, बजट में ठहरने को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये 4 किफायती होमस्टे विकल्प आपके लिए बेहतरीन हैं।
Zostel ऋषिकेश: अगर आप ऋषिकेश में रहने के लिए कम बजट में किसी शानदार जगह की तलाश में हैं तो फिर जॉस्टल से बेहतर विकल्प शायद ही आपके लिए हो। यहां शानदार डॉर्म बेड करीब ₹699 प्रति रात की कीमत पर आपको मिल जाएगा। जॉस्टल में रहकर आप सामाजिक माहौल के बीच रुफटॉप कैफे, माउंटेन व्यू, योग और बोनफायर का मजा ले सकते हैं।
योगवन होमस्टे: राम झूला के पास स्थित योगवन होमस्टे में आप ₹600–₹1000 प्रति रात की कीमत में स्टे कर सकते हैं। सोलो या स्पिरिचुअल ट्रैवलर्स के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है। योग और ध्यान की सुविधा यहां मिलती है इसके अलावा शांत और साधु-संतों के आस-पास का माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
लिव फ्री हॉस्टल एंड होमस्टे: लक्ष्मण झूला रोड पर स्थित लिव फ्री हॉस्टल एंड होमस्टे में डॉरमेटरी और प्राइवेट रूम दोनों उपलब्ध हैं। ₹500–₹1200 प्रति रात की कीमत पर आपको यहां स्टे मिल जाएगा। बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये आदर्श लोकेशन है। यहां आपको सस्ता, सुरक्षित और सोशल वातावरण मिलेगा।
माउंटेन व्यू होमस्टे: दृश्य प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए माउंटेन व्यू होमस्टे शानदार विकल्प है। लक्ष्मण झूला के पास ये स्थित है जहां ₹700–₹1300 प्रति रात की कीमत में आपको स्टे के लिए रूम मिल जाएगा। आसपास कैफे और मार्केट की सुविधा यहां मौजूद है इसके अलावा गंगा और पहाड़ों का नजारा आप यहां से देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited