यात्रा

कम बजट में जबरदस्त एडवेंचर, सिर्फ 5 हजार में करें यादगार यात्राएं, जिंदगी भर रहेंगी याद

Low Budget Travel Tips: ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कम बजट की वजह से घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में डिटेल में बताएंगे जहां आप 5 हजार तक के खर्चे में चिलआउट कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां बजट ट्रैवल टिप्स भी बताई गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Low Budget Travel In India: अगर आप कम बजट में दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको डिटेल में बताएंगे कि सिर्फ ₹5000 में घूमना अब सपना नहीं है। यहां 3 खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दी गई है जहां आप एडवेंचर, प्रकृति और शांति सब कुछ एक साथ पा सकते हैं।

Low Budget Travel tips (photo: canva)

दार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल): अगर आप बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो दार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल) की यात्रा इस लिस्ट में नंबर 1 पर है। अगर आप ट्रेन और लोकल स्टे का चुनाव करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि ₹4500–₹5000 के खर्चे में आप दार्जिलिंग को एक्सप्लोर कर लें। टॉय ट्रेन, टी गार्डन, कंचनजंघा व्यू यहां का प्रमुख आकर्षण है। रोपवे, रॉक क्लाइम्बिंग, हेरिटेज ट्रैक का भी मजा आप ले सकते हैं।

तवांग (अरुणाचल प्रदेश): स्थानीय ट्रांसपोर्ट और होमस्टे का अगर आप चुनाव करते हैं तो तवांग (अरुणाचल प्रदेश) की ट्रिप 5 हजार तक में की जा सकती है। बर्फ से ढके पहाड़, तवांग मठ यहां का प्रमुख आकर्षण है। स्नो ट्रेकिंग, बाइकिंग, लोकल ट्राइबल अनुभव आपको यहां रोमांच से भर देंगे।

End Of Feed