यात्रा

दिल के करीब क्यों बन जाती है दार्जिलिंग यात्रा? जानें खास वजहें

Darjeeling Tourism: क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग को एक्सप्लोर करना हर यात्री का सपना होता है। बर्फ से ढके पहाड़ों की गोद में बसा छोटा-सा शहर दार्जिलिंग ना केवल भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करता है। दार्जिलिंग यात्रा दिल के करीब क्यों होती है यहां इसे डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Darjeeling Tourism: दार्जिलिंग सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि हर घुमक्कड़ के दिल का सपना है। क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग में वो सब कुछ है, जो एक यात्री को चाहिए। चाय के बागान, टॉय ट्रेन, सूरज की पहली किरणें और शांत वादियां दार्जिलिंग की पहचान है। परिवार, दोस्तों या फिर सोलो ट्रैवल पर जाने के लिए अगर आप किसी यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो दार्जिलिंग आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल होनी ही चाहिए। जब आपको लगे कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी से कुछ पल चुराना है तो दार्जिलिंग की यात्रा करें।

Darjeeling Tourism (photo: canva)

कंचनजंगा की झलक: यहां से दिखने वाली कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला दार्जिलिंग की सबसे खास बात है। टाइगर हिल से उगते सूरज की किरणों में कंचनजंगा को सुनहरे रंग को देखना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। ये एक ऐसा अनुभव जो जीवन भर आपको याद रहता है।

बचपन की यादों में सफर: टॉय ट्रेन की सवारी आप यहां कर सकते हैं जो आपको बचपन की यादों में ले जाएगा। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है। घूमते पहिए और मुड़ती पटरियां को देखकर ऐसा लगता है जैसे समय कुछ देर के लिए थम गया हो।

End Of Feed