यात्रा

Leh Palace: लेह पैलेस घूमने पहुंचीं यामी गौतम, बेहद खूबसूरत है लद्दाख का यह शाही महल, जानें खासियत

यामी गौतम बीते कुछ दिनों से लेह में छुट्टियां मना रही हैं। इसकी तस्वीरें वो समय-समय पर फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। उनके साथ उनके पिता और मां भी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों लेह में छुट्टियां मना रही हैं। यहां पर वो अपने बेटे वेदाविद के साथ ऐतिहासिक लेह पैलेस पहुंची। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

घूमने से पहले जानें लेह पैलेस का इतिहास (Photo: Yami Gautam Instagram)

इन तस्वीरों के साथ यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऐतिहासिक लेह पैलेस में अपने दिल के टुकड़े के साथ घूमते हुए। इसके बाद हमने शाम को विशाल सिंधु नदी का दर्शन किया।"

तस्वीरों में मलाइका अपने बेटे वेदाविद के साथ लेह पैलेस को निहारती देखी जा सकती हैं। उन्होंने इस पोस्ट में अपने गाइड की भी तारीफ की है।

End Of Feed