यूटिलिटी

FASTag Annual Pass: अपने मौजूदा अकाउंट पर कैसे करें एक्टिव, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

FASTag Annual Pass Activation On Existing Account: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों के लिए फास्टैग एनुअल पास लॉन्च कर रहा है। यह पास 3,000 रुपये में उपलब्ध होगा और एक साल या 200 ट्रिप तक वैध रहेगा, जो भी पहले हो। यहां जानिए पहले से मौजूद अकाउंट पर कैसे एक्टिव करें।

FollowGoogleNewsIcon

FASTag Annual Pass Activation On Existing Account: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों के लिए FASTag वार्षिक पास शुरू करने जा रहा है। इस पास की कीमत 3,000 रुपये होगी और यह एक वर्ष या 200 यात्राओं के लिए वैलिड रहेगा, जो भी पहले पूरा हो। इस पहल का उद्देश्य नियमित यात्रियों के लिए हाईवे यात्रा को सस्ता और सुविधाजनक बनाना है।

मौजूदा अकाउंट पर FASTag Annual Pass कैसे एक्टिव करें

FASTag एनुअल पास क्या है?

FASTag एनु्अल पास निजी कारों, जीपों और वैन जैसे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर फ्री प्रवेश की सुविधा देता है। पास एक्टिव होने के बाद, 200 यात्राओं या एक वर्ष तक प्रति यात्रा टोल चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

कैसे एक्टिव करें FASTag एनुअल पास?

अगर आपका FASTag पहले से एक्टिव है और वाहन की विंडशील्ड पर सही तरीके से लगा हुआ है, तो उसी FASTag के साथ आप एनुअल पास एक्टिव कर सकते हैं। नए टैग की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते कि वाहन और FASTag पात्र हों।

End Of Feed