यूटिलिटी

Railway Ticket Upgrade System: बिना पैसे खर्च किए अपग्रेड होगा ट्रेन का टिकट, स्लीपर के दाम में मिलेगा AC का मजा ! जानें कैसे

Railway Ticket Upgrade Facility: भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रोज हजारों ट्रेनें चलती हैं, जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। लंबे सफर में हर यात्री चाहता है कि उसे सफर में आरामदायक सीट मिले, खासकर तब जब गर्मी का मौसम हो। लंबे सफर में सीट की सुविधा और आसपास का माहौल काफी मायने रखता है। यही वजह है कि कई लोग ज्यादा आराम के लिए AC कोच में टिकट बुक करते हैं।
Railway Ticket Upgrade Facility

बिना पैसे खर्च किए अपग्रेड होगा ट्रेन का टिकट

मुख्य बातें
  • अपग्रेड हो सकता है ट्रेन का टिकट
  • बिना कोई पैसे दिए हो जाएगा काम
  • स्लीपर के दाम में AC में कर सकते हैं सफर

Railway Ticket Upgrade Facility: भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रोज हजारों ट्रेनें चलती हैं, जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। लंबे सफर में हर यात्री चाहता है कि उसे सफर में आरामदायक सीट मिले, खासकर तब जब गर्मी का मौसम हो। लंबे सफर में सीट की सुविधा और आसपास का माहौल काफी मायने रखता है। यही वजह है कि कई लोग ज्यादा आराम के लिए AC कोच में टिकट बुक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे एक ऐसी स्कीम देता है, जिसमें आपकी टिकट बिना अतिरिक्त खर्च के बेहतर कैटेगरी में बदल सकते हैं? यहां हम आपको इसी की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

HDFC HDB Financial IPO: 103 रु चल रहा एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, 25 जून को खुलेगा IPO, हो जाइए तैयार

अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं

रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में ज्यादातर यात्रियों को जानकारी नहीं होती। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपके पास मौका होता है कि आपकी सामान्य टिकट को मुफ्त में अपग्रेड किया जाए। यह सुविधा सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करने वालों के लिए है। आइए, जानते हैं कि आप इस सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं।

ऐसे मिलता है सुविधा का लाभ

IRCTC पर टिकट बुक करते समय आपको एक विकल्प दिखता है, जिसमें पूछा जाता है कि क्या आप फ्री अपग्रेड के लिए तैयार हैं? अगर आप इस पर 'हां' चुनते हैं, तो आपका टिकट उच्च श्रेणी में अपग्रेड होने की संभावना बनती है।

मिसाल के तौर पर, अगर आपने स्लीपर क्लास में टिकट लिया और उसी ट्रेन के थर्ड AC में सीट खाली है, तो आपका टिकट बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए थर्ड AC में बदल सकता है।

जरूर उठाएं फायदा

हालांकि, यह पक्का नहीं है कि आपका टिकट अपग्रेड होगा ही। रेलवे का ऑटोमेटेड सिस्टम चार्ट बनने के बाद इसकी जांच करता है। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के जरिए चार्ट तैयार होने पर खाली सीटों के आधार पर टिकट अपग्रेड होते हैं। तो अगली बार टिकट बुक करें, तो इस ऑप्शन को जरूर आजमाएं और शायद आपका सफर और भी मजेदार हो जाए!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited