यूटिलिटी

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

Credit Card Billing Cycle Same Date: अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं और अलग-अलग डेट याद रखना परेशानी बन गया है, तो अब RBI के नए नियम से सभी कार्ड्स की बिलिंग साइकिल एक जैसी कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Credit Card Billing Cycle: आजकल ज्यादातर लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर कार्ड की अलग-अलग बिलिंग डेट याद रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आरबीआई का नया नियम आपको राहत दे सकता है। RBI के नए नियम के तहत आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग साइकिल एक ही डेट पर सेट कर सकते हैं। इसका सीधा फायदा यह होगा कि सभी कार्ड्स का भुगतान एक ही तारीख पर करना आसान हो जाएगा।

Credit Card Bill Hacks (Image-istock)

RBI का नया नियम: अब बदल सकते हैं बिलिंग साइकिल

मार्च 2025 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत अब क्रेडिट कार्ड धारक अपनी सुविधानुसार बिलिंग साइकिल बदल सकते हैं। पहले कार्ड जारी करते समय बिलिंग साइकिल फिक्स हो जाती थी और उसमें बदलाव करना संभव नहीं था, लेकिन अब ग्राहक को यह स्वतंत्रता दी गई है।

ड्यू डेट में भी होगा बदलाव

जैसे ही आप बिलिंग साइकिल में बदलाव करेंगे, आपके क्रेडिट कार्ड का ड्यू डेट भी उसी हिसाब से बदल जाएगा। पहले बिलिंग और ड्यू डेट एक बार तय हो जाने के बाद स्थायी हो जाते थे, लेकिन अब RBI के नियम से यह लचीलापन मिल गया है। इसका फायदा यह है कि एक ही दिन सभी कार्ड्स का बिल चुकाकर आप भुगतान चूकने के जोखिम को घटा सकते हैं।

End Of Feed