यूटिलिटी

एजेंट के चक्कर में क्यों पड़ें! खुद से ऐसे बुक करें रेलवे का कन्फर्म टिकट

रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलना कई बार टेढ़ी खीर साबित होता है और यात्री एजेंटों के भरोसे महंगा टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे विकल्प दिए हैं जिनसे आप खुद आसानी से ऑनलाइन कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यहां हम खुद से रेलवे टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

How to Get Confirmed Railway: ट्रेन यात्रा में कन्फर्म टिकट मिलना अक्सर मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से लोग एजेंट के सहारे महंगे दाम पर टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन अब जरूरत नहीं है एजेंट के चक्कर में पड़ने की, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों के लिए कई ऐसे विकल्प उपलब्ध कराए हैं जिनसे आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकता है। सही समय पर बुकिंग और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

आप अपने फोन से ही ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। (image-istock/Canva)

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप

कन्फर्म टिकट पाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप है। यहां से टिकट बुक करने पर न केवल असली डेटा मिलता है, बल्कि आपको बुकिंग हिस्ट्री और टिकट स्टेटस की पूरी जानकारी भी मिलती है। सबसे अहम बात यह है कि यहां बुकिंग चार्ट भी रियल टाइम अपडेट होता है। यानी आप खुद ही इस ऐप या वेबसाइट की मदद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। और इसकी पेमेंट भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।

तत्काल टिकट का लें फायदा

अगर आखिरी वक्त में यात्रा करनी है तो आप ट्रेन का तत्काल टिकट भी ले सकते हैं। रेलवे सुबह 10 बजे (AC क्लास) और 11 बजे (Sleeper क्लास) तत्काल बुकिंग शुरू करता है। जैसे ही यह विंडो खुले, तुरंत बुकिंग करें इससे कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बता दें कि अब रेलवे ने नियमों में नया बदलाव भी किया है, जिससे एजेंट के लिए यह विंडो 30 मिनट बाद खुलती है। यानी आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

End Of Feed