यूटिलिटी

सोलर रूफटॉप से रोशन होगा घर, पीएम सूर्या घर फ्री बिजली योजना का लें लाभ, आज ही ऐसे करें अप्लाई

PM Surya Ghar Yojana: अगर आप अपने घर को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा से रोशन करना चाहते हैं, तो पीएम सूर्या घर योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आज ही आवेदन करें और अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली बिलों से राहत पाएं। स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और देश को हरित ऊर्जा की ओर आगे बढ़ाएं।

FollowGoogleNewsIcon

PM Surya Ghar Yojana: देश में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्या घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त में बिजली प्रदान की जाती है। इससे न केवल बिजली के बिलों में कमी आती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। अगर आप भी अपने घर को सोलर रूफटॉप के जरिये बिजली उत्पादन करना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

पीएम सूर्या घर योजना (तस्वीर-canva)

पीएम सूर्या घर योजना क्या है?

पीएम सूर्या घर योजना का उद्देश्य देश के हर घर तक स्वच्छ और किफायती बिजली पहुंचाना है। योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है, जिससे बिजली बिलों में काफी कम हो जाती है। इसका लक्ष्य 2030 तक करोड़ों घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ना है। इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो सकेंगे।

PM Surya Ghar Yojana: योजना के फायदे

  • सोलर पैनल को मुफ्त या सब्सिडी पर लगवाना
  • बिजली बिलों में 50% से 90% तक की बचत
  • पर्यावरण में प्रदूषण कम होना
  • घरेलू ऊर्जा की निर्भरता में कमी
  • सरकार द्वारा समय-समय पर तकनीकी सहायता और रखरखाव की सुविधा
End Of Feed