यूटिलिटी

भारत में बढ़ रहा है ‘म्यूल अकाउंट फ्रॉड’: हर बैंक ग्राहक हैं इसके निशाने पर, इस तरह बचें

अनजाने में भी आपका अकाउंट इस तरह से साइबर क्राइम का हिस्सा बनता है, जो आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। एक छोटे शहर का अकाउंट भी अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी नेटवर्क की कड़ी बन सकता है। ऐसे में आपको बहुत सावधान रहना चाहिए और नियमित अपने अकाउंट की डिटेल्स चेक करते रहना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Mule Account Fraud: डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ भारत में ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब साइबर ठग ने एक नए तरीके का इजाद किया है, जिसका नाम म्यूल अकाउंट फ्रॉड है। इन अकाउंट का इस्तेमाल अपराधी चोरी हुए पैसे को घुमाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करते हैं। अनजाने में भी ऐसे अकाउंट का हिस्सा बनने पर आम लोग गंभीर कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं। चलिए जानते हैं कि म्यूल अकाउंट क्या होता है और कैसे यह फ्रॉड काम करता है। इससे बचने का तरीका भी जानेंगे।

Mule Account Fraud (Photo-istock)

म्यूल अकाउंट क्या होता है?

म्यूल अकाउंट वह बैंक अकाउंट होता है जिसका इस्तेमाल कभी-कभी अनजाने में या जानबूझकर धोखाधड़ी या गैरकानूनी तरीके से कमाए गए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। अपराधी इन अकाउंट्स का इस्तेमाल धन के लेन-देन को छिपाने के लिए करते हैं, जिससे इनको ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। कई बार अकाउंट होल्डर को पता भी नहीं होता कि उसका अकाउंट अपराधियों के लिए "पैसे का रास्ता" बन गया है।

अपराधी कैसे बनाते हैं म्यूल अकाउंट

धोखेबाज कई तरीके अपनाते हैं। वे बेरोजगार युवाओं या गरीब वर्ग को आसान पैसे का लालच देकर उनका अकाउंट किराए पर लेते हैं। कई अकाउंट नकली या चोरी हुई पहचान जैसे पैन और आधार के जरिए बनाए जाते हैं। इन अकाउंट का इस्तेमाल कुछ समय तक किया जाता है और फिर तुरंत खाली कर दिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है।

End Of Feed