यूटिलिटी

SBI की चेतावनी: ठग बदल सकते हैं आपका मोबाइल नंबर, अकाउंट कर सकते हैं खाली

SBI ALERT: बैंक ने एक चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि धोखेबाज ग्राहकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर अपने नंबर से लिंक करने की कोशिश कर रहे हैं। ये साइबर ठग बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर को बदल रहे हैं और फिर अकाउंट को खाली कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को मोबाइल नंबर बदलने से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी (Mobile Number Change Fraud) को लेकर सतर्क किया है। बैंक ने एक चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि धोखेबाज ग्राहकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर अपने नंबर से लिंक करने की कोशिश कर रहे हैं।

SBI ALERT/Photo-canva

कैसे फंसाते हैं धोखेबाज

धोखेबाज ग्राहकों को कॉल या SMS भेजते हैं और कहते हैं कि "आपके PPO (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) का वेरिफिकेशन लंबित है" या "तेजी से प्रोसेस करने के लिए तुरंत जानकारी दें।" कई बार वे यह धमकी भी देते हैं कि यदि तुरंत जानकारी नहीं दी गई तो आपकी पेंशन रोक दी जाएगी।

  • वे ग्राहकों को लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।
  • व्यक्तिगत जानकारी जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, ATM PIN और OTP निकलवाने की कोशिश करते हैं।
  • ध्यान देने योग्य है कि बैंक कभी भी फोन, SMS, लिंक या ATM विजिट के जरिए PPO वेरिफिकेशन नहीं करता।
End Of Feed