यूटिलिटी

FD से लेकर कैश विड्रॉल तक, SBI YONO ऐप में मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर्स

SBI YONO को ‘One App, All Banking Solutions’ कहा जा रहा है। इस ऐप से ग्राहक बिना ब्रांच गए कई वित्तीय सेवाएं अपने स्मार्टफोन से ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम टॉप-5 फीचर्स बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

SBI YONO App Features: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का YONO ऐप अब ग्राहकों की हर जरूरत को मिनटों में पूरा करने वाला डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसमें न सिर्फ अकाउंट बैलेंस चेक या ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, बल्कि ओवरड्राफ्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और निवेश जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहां हम इस ऐप के टॉप-5 फीचर्स बता रहे हैं जो आपकी मोबाइल बैंकिंग को आसान बनाते हैं।

YONO app

ओवरड्राफ्ट की सुविधा

YONO ऐप के जरिए ग्राहकों को अपने अकाउंट पर तुरंत ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। जरूरत पड़ने पर ग्राहक मिनटों में अतिरिक्त रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे बाद में आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना हुआ आसान

SBI YONO के जरिए यूजर्स घर बैठे ही FD अकाउंट खोल सकते हैं। ऐप पर कुछ ही क्लिक में निवेश की रकम और अवधि चुनकर तुरंत एफडी अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है। इस सुविधा ने ग्राहकों को बैंक जाने की परेशानी से पूरी तरह मुक्त कर दिया है।

End Of Feed