वायरल

केला नहीं मिला तो रूठ गया नन्हा हाथी, गजराज की नाराजगी देख खिल गया लोगों का चेहरा

कहते हैं न कि बच्चे, चाहे वे इंसान के हों या जानवरों के, वे अपनी हर अदा से लोगों के दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही एक हाथी के छोटे से बच्चे का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसका मासूम गुस्सा और नटखट अंदाज देखने को मिल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया की दुनिया में कई वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं जिन्हें देख लोगों की सारी थकान दूर हो जाती है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपनी गुस्से भरी मासूमियत से सबका दिल लूट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा नन्हा हाथी, जिसका मासूम गुस्सा और नटखट अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।

केला ना मिलने से नाराज हो गया हाथी का बच्चा (Instagram/@the_boy_official_satya_x79)

केला न मिलने से नाराज हो गया हाथी का बच्चा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्हा हाथी अपनी मम्मी के साथ मस्ती भरे मूड में टहल रहा है। तभी एक शख्स इस नन्हें हाथी के सामने केला दिखाकर उसे उसकी मम्मी को खिला देता है, जिसके बाद ही नन्हे गजराज का ड्रामा शुरू हो जाता है। केला न मिलने से नाराज वह नन्हा हाथी अपने छोटे-छोटे पांवों को जोर-जोर से पटकने लगता है और केला खाने की जिद्द करने लगता है, मानो वह गुस्से में पूछ रहा हो, “मेरा केला उन्हें क्यों खिला दिया?”

नन्हे हाथी की नटखट हरकतों पर फिदा हुए लोग

हाथी के बच्चे का यह मासूम गुस्सा और गुस्से में जोर-जोर से पांव पटकने की यह अदा इतनी प्यारी है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। नन्हें हाथी का यह प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर @the_boy_official_satya_x79 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस नन्हे हाथी की नटखट हरकतों पर फिदा होते नजर आए।

End Of Feed