वायरल

Porsche कार ड्राइव कर रही मां ने बेटे संग लगाया रेस, गाड़ी ऐसे भगाई कि देखता रह गया लाडला

हरियाणा के एक लड़के ने अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़के की मां लग्जरी पोर्श कार चला रही है और सिर्फ चला ही नहीं रही बल्कि वह अपने बेटे के साथ रेस भी लगा रही है। रेस तक तो बात ठीक थी, लेकिन लड़के की मां ने उम्र को मात देते हुए कार को ऐसे भगाया कि बेटा बेचारा बस मुंह देखते रह गया।

FollowGoogleNewsIcon

हरियाणा के एक लड़के ने अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। वीडियो में लड़के की मां को पोर्श कार चलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लड़के की मां ना सिर्फ पोर्श कार को चला रही है बल्कि वह अपने बेटे के साथ रेस भी लगा रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - An Average Jaat Mummy.

पोर्श कार में बेटे संग रेस लगाती मां (Instagram/@triplezerothreee)

बेटे संग रेस लगाती मम्मी का वीडियो हुआ वायरल

लड़के और उसकी मां का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो को शेयर करने वाले लड़के का नाम आशीष चहल है और वीडियो में आशीष अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। सड़क पर उनके ही बगल में उनकी मां पोर्श कार को बड़े ही स्वैग से ड्राइव करती नजर आ रही हैं।

बेटे को रेस में हराया

वीडियो में आशीष को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "ये जो महिला पोर्श कार चला रही है, वह मेरी माँ है, दोस्तों!" फिर आशीष हँसते हुए कहते हैं, "भाई, मेरी माँ मेरे साथ रेस लगा रही है, अभी आगे निकलता हूँ।" लेकिन तब तक आशीष की माँ अपनी पोर्श कार को लेकर आगे निकल जाती हैं। पोर्श कार के साथ उनकी माँ की रफ्तार को देख हर कोई हैरान रह गया।

End Of Feed