वायरल

पापा ने 52 साल की उम्र में किया MBA तो बेटे ने दी सरप्राइज पार्टी, सेलिब्रेशन का यह Video खूब हो रहा वायरल

कहते हैं न कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। "सीखने का मकसद विकास है, और हमारा दिमाग उम्र के साथ बढ़ता रहता है।" दार्शनिक मोर्टिमर एडलर के इस कथन को एक 52 साल के शख्स ने सच साबित कर दिखाया है, जिनकी उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों ने सरप्राइज देते हुए इस मौके को बहुत ही अच्छे तरीके से सेलीब्रेट किया।
Surprise Party

घर में घुसते ही शख्स को मिल गया सरप्राइज (Instagram/@maitreyasathe)

सोशल मीडिया पर एक खुशहाल परिवार का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि घर में जैसे ही पिताजी जी की एंट्री होती है, वैसे ही उनका पूरा परिवार मिलकर उन्हें सरप्राइज दे डालता है। यह वीडियो एक सरप्राइज पार्टी की है, जहां परिवार के लोग एक 52 साल के व्यक्ति के MBA करने की उपलब्धि पर उन्हें सरप्राइज पार्टी देकर बधाई देते हैं।

परिवार के लोगों ने शख्स की इस उपलब्धि को कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के स्वागत के लिए एक कमरे में मौजूद लोगों ने अपने चेहरे पर उस शख्स के चेहरे वाला एक मास्क पहना होता है। घर की दीवारों पर चारों ओर रंग-बिरंगे स्टिकी नोट्स चिपके हुए हैं, जिन पर लिखे बधाई संदेशों की भरमार है। शख्स उन बधाई संदेशों को खुशी और आश्चर्य के साथ पढ़ते दिखाई दे रहा है। वीडियो में इस अनोखे सरप्राइज से उस शख्स की खुशी देखते ही बन रही है। वीडियो में परिवार और दोस्तों का उत्साह इस पल को और भी खास बना देता है।

ये भी पढ़ें: रशियन गर्ल गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट के लिए दे रही 120000 रेंट, लोग बोले - आंखें खोलो दीदी! मालिक लूट रहा आपको

52 साल के व्यक्ति ने मेहनत और लगन से MBA की डिग्री हासिल की

वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया गया है कि मुंबई के एक 52 साल के शख्स ने हाल ही में अपनी मेहनत और लगन से MBA की डिग्री हासिल की और उनके बेटे ने उनकी इस उपलब्धि पर एक ऐसी शानदार सरप्राइज पार्टी रखी और अपने पापा की सक्सेस को सेलिब्रेट किया। इस खास पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है।

लोगों को बेहद पसंद आ रहा ये वीडियो

इस वायरल वीडियो को मैत्रेय साठे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "ग्रेजुएट।" इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो में दिख रहे सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की। जहां एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, "यह देखकर आज का दिन बन गया," दूसरे ने लिखा, "घर वालों के चेहरे की खुशी बयां कर रही है कि ये पल कितना खूबसूरत है।" ऐसे ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया और इसे "बेहद ही प्यारा" वीडियो बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited