वायरल

आपने कभी skateboarding करता हुआ डॉगी देखा क्या? सोशल मीडिया पर इस Viral Video ने लाई आंधी

Viral Video: सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे जिसने भी देखा बस हर कोई हैरान रह गया। दरअसल एक कुत्ते का सीढ़ियों पर स्केटबोर्डिंग करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: सोशल मीडिया पर आप हर रोज अलग-अलग तरह की वायरल वीडियो देखते होंगे। उन वीडियो में कुछ तो ऐसी होती है जिसे देखते ही बस मुंह से निकल जाता है "अरे वाह!" सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। जिस जिसने भी देखा बस हर कोई हैरान रह गया। दरअसल एक कुत्ते का सीढ़ियों पर स्केटबोर्डिंग करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए स्केटबोर्ड का सहारा लेता है।

कुत्ता को कभी skateboarding करते देखा क्या? (Instagram/@AnimalWorld)

कुत्ता अपने पैरों से स्केटबोर्ड को देता है गति

उस सीढ़ियों के आस-पास से गुजर रहे लोग कुत्ते की इस हरकत को गौर से बस देखते रहते हैं। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुत्ता जब सीढ़ी से नीचे उतर जाता है। तो उसका स्केटबोर्ड एक समय बाद धीरे होकर रुक जाता है। जिसके बाद वह अपने पिछले दोनों पैरों को जमीन पर रखकर उसकी गति बढ़ा देता है। सड़क पर दोपहिया से जा रहा एक शख्स उसकी इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लेता है।

End Of Feed