वायरल

'बेंगलुरु में 18 हजार रुपये की सैलरी वाली नौकरी सबसे अच्छी थी', दुबई में रहने वाली भारतीय महिला की ये Video सोशल मीडिया पर Viral

Dubai Girl Viral Video: दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी लाइफ के बारे में बता रही हैं। जिसमें उसने यह दावा किया कि बेंगलुरु में 18,000 रुपये की सैलरी वाली उसकी जिंदगी बेहतर सैलरी वाली उसकी अभी की जिंदगी से कहीं बेहतर थी।

FollowGoogleNewsIcon

Dubai Girl Viral Video: आमतौर पर जब लोग ज्यादा कमाने लगते हैं और किसी बेहतर जगह पर बस जाते हैं तो उनकी यात्रा एक सफलता की कहानी बन जाती है। लेकिन जब इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ तो यह एक शिकायत की कहानी बन गई। दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्तमान जिंदगी के बारे में शिकायत की।

दुबई में रहने वाली भारतीय महिला का वीडियो वायरल(Instagram/@seemapurohit018)

'पहले से ज्यादा कमा रही है, लेकिन खुश नहीं है'

यह गुस्सा असल में इस बारे में था कि उसे 5 साल पहले की अपनी जिंदगी कितनी याद आती है। महिला के वीडियो क्लिप के मुताबिक बात करें तो 5 साल पहले वह बेंगलुरु में एक पीजी में रहती थी। 18000 रुपये कमाती थी। उसके दोस्त थे, खरीदारी करने, क्लबों में मौज-मस्ती करने का समय था और भी बहुत कुछ। 5 साल बाद वह दुबई में है। पहले से ज्यादा कमा रही है, लेकिन खुश नहीं है।

End Of Feed