वायरल

मम्मी की इस मस्तीखोर लाडली का Video तो जरा देखिए, स्कूटी पर उल्टे होकर बैठी और करने लगी मस्ती

आज के इस जमाने में जहां हर रोज लोगों को नेगेटिव चीजें ही ज्यादातर देखने को मिलती हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसी पॉजिटिव चीजें भी नजर आती हैं जो लोगों का दिन बना देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूटी चला रही एक महिला के पीछे एक बच्ची उल्टी साइड मुंह करके बैठी है और अपनी मम्मी के साथ मस्ती कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

बच्चों की मासूमियत भरी शरारतों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची स्कूटी पर उल्टे होकर बैठी हुई है और वह अपनी मम्मी के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। यह वीडियो इतना क्यूट और दिल छू लेने वाला है कि देखने वाले का दिल खुशी से भर जाता है। बच्ची की नटखट अदाएं और मम्मी का प्यार भरा रिएक्शन देखकर हर कोई कहेगा, 'अरे वाह!'

स्कूटी पर मस्ती करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल (X/@Pratimach_98)

उल्टी स्कूटी राइड में बच्ची की मस्ती

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैफिक लाइट के पास गाड़ियां रूकी हुई हैं, जहां मम्मी अपनी स्कूटी लिए खड़ी हैं और पीछे की सीट पर उनकी छोटी लाडली सीट पर उल्टे होकर बैठी हुई है। बच्ची मुश्किल से 4-5 साल की होगी, लेकिन उसकी शरारतें ऐसी हैं कि शैतानों की नानी भी उससे खौफ खा जाए। स्कूटी पर पीछे बैठी बच्ची अपनी मम्मी को कभी परेशान करती तो कभी वह उन्हें छेड़ देती। वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे वह कह रही हो, "मम्मी, देखो कितना मजा आ रहा है!"

End Of Feed