वायरल

Iron Man से भी तेज दिमाग का निकला यह बच्चा, हवन के धुएं से बचने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ कि देखने वालों ने बांध दी Gen Alpha के तारीफों की पुल

आज की पीढ़ी कितनी स्मार्ट और क्रिएटिव है, वह आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
Smart Kid Viral Video

हवन करता बच्चा (Instagram/@sunidhi_kohli_)

पूजा-पाठ में हवन एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। हवन से ना सिर्फ घर की ही शुद्धि होती है बल्कि मन भी शुद्ध हो जाता है। लेकिन हवन के वक्त उससे उठने वाला धुआं आंखों में जलन और आंसू तक ला देता है। ऐसे में लोग हवन के दौरान अपनी आंखों को बचाने की कोशिश में खूब जूझते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि हवन के धुएं से बचने के लिए एक बच्चे ने ऐसा जबरदस्त जुगाड़ निकाला कि देखने वाले लोग उसकी बुद्धि की तारीफ करने लगे।

हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने निकाला जबरदस्त जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ कर रहा है। पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहने बैठा यह बच्चा न सिर्फ पूजा में शामिल था, बल्कि इसने अपने स्मार्ट सॉल्यूशन से सबको हैरत में डालकर रख दिया। दरअसल, पूजा के दौरान घर में हवन किया जाता है। ऐसे में हवन में शामिल वह बच्चा भी हवन कुंड में आहुति देते हुए नजर आता है। लेकिन हवन के दौरान सभी लोगों का ध्यान बच्चे पर तब अटक जातीा है जब वे देखते हैं कि हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने बड़ा ही जबरदस्त जुगाड़ निकाला हुआ है।

ये भी पढ़ें: मम्मी की इस मस्तीखोर लाडली का Video तो जरा देखिए, स्कूटी पर उल्टे होकर बैठी और करने लगी मस्ती

आयरन मैन बनकर हवन में शामिल हुआ नन्हा बालक

दरअसल, हवन के धुएं से बचने के लिए इस नन्हे बालक ने अपने चेहरे पर सुपरहीरो आयरन मैन का मास्क पहन रखा था। यह देख लोग बच्चे की बुद्धि की तारीफ करते हुए थके नहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sunidhi_kohli_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, "यह पीढ़ी बिल्कुल ही अलग तरह की है।" वहीं, यूजर ने वीडियो के टाइटल में लिखा है, "जेन अल्फा को कोई नहीं हरा सकता, यार, बस एक प्रो मूव लगा दिया।" देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है।

वीडियो देख लोगों ने बच्चे की खूब तारीफ की

इस वायरल वीडियो को देख लोगों ने इस नन्हे बच्चे की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर डाली। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इस बच्चे की क्रिएटिविटी को सलाम। जिस तरह उसने अपने खिलौने का इस्तेमाल चेहरे की सुरक्षा के लिए किया, यह पीढ़ी वाकई में कमाल की है।" एक अन्य यूजर ने बच्चे के माता-पिता की भी प्रशंसा की और लिखा, "बच्चे को इस जुगाड़ के लिए शाबाशी और माता-पिता को भी, जिन्होंने उसे अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की आजादी दी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited