वायरल

शख्स को पाइपलाइन में सही-सलामत मिला 1997 के जलजीरा का पैकेट, लाखों लोगों ने देखा यह वायरल Video

एक शख्स को पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान 28 साल पुराना जलजीरा का पैकेट मिला। यह पैकेट अभी भी सही सलामत दिख रहा है। वीडियो में बताया गया है कि जलजीरा का यह पैकेट साल 1997 का है।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को पाइपलाइन की खुदाई के दौरान साल 1997 में बने जलजीरा का एक पैकेट मिला। इस वीडियो में देखा गया कि जलजीरा का यह पैकेट आज 28 साल बाद भी बिल्कुल जस का तस है। वीडियो के टाइटल में लिखा है, 'से नो टू प्लास्टिक।'

28 साल बाद भी पाइपलाइन में सही सलामत मिला जलजीरा का पैकेट

28 साल बाद मिला जलजीरा का पैकेट

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवेंद्र सिंह बाना नाम के यूजर ने अपने हैंडल (@devendersinghbana_naturelover) से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि देवेंद्र अपने घर की पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे थे। तभी खुदाई के दौरान उन्हें मिट्टी से एक प्लास्टिक का पाउच मिला। जिसे देखने के बाद पहले तो उन्हें ये लगा कि यह कोई साधारण कचरा है, लेकिन जब उन्होंने पैकेट को गौर से देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। जिसमें पैकेट पर साफ-साफ उसकी पैकेजिंग डेट लिखी हुई है। जहां पैकेजिंग की डेट मार्च 1997 लिखी हुई है।

End Of Feed