वायरल

पापा ने 52 साल की उम्र में किया MBA तो बेटे ने दी सरप्राइज पार्टी, सेलिब्रेशन का यह Video खूब हो रहा वायरल

कहते हैं न कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। "सीखने का मकसद विकास है, और हमारा दिमाग उम्र के साथ बढ़ता रहता है।" दार्शनिक मोर्टिमर एडलर के इस कथन को एक 52 साल के शख्स ने सच साबित कर दिखाया है, जिनकी उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों ने सरप्राइज देते हुए इस मौके को बहुत ही अच्छे तरीके से सेलीब्रेट किया।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया पर एक खुशहाल परिवार का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि घर में जैसे ही पिताजी जी की एंट्री होती है, वैसे ही उनका पूरा परिवार मिलकर उन्हें सरप्राइज दे डालता है। यह वीडियो एक सरप्राइज पार्टी की है, जहां परिवार के लोग एक 52 साल के व्यक्ति के MBA करने की उपलब्धि पर उन्हें सरप्राइज पार्टी देकर बधाई देते हैं।

घर में घुसते ही शख्स को मिल गया सरप्राइज (Instagram/@maitreyasathe)

परिवार के लोगों ने शख्स की इस उपलब्धि को कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के स्वागत के लिए एक कमरे में मौजूद लोगों ने अपने चेहरे पर उस शख्स के चेहरे वाला एक मास्क पहना होता है। घर की दीवारों पर चारों ओर रंग-बिरंगे स्टिकी नोट्स चिपके हुए हैं, जिन पर लिखे बधाई संदेशों की भरमार है। शख्स उन बधाई संदेशों को खुशी और आश्चर्य के साथ पढ़ते दिखाई दे रहा है। वीडियो में इस अनोखे सरप्राइज से उस शख्स की खुशी देखते ही बन रही है। वीडियो में परिवार और दोस्तों का उत्साह इस पल को और भी खास बना देता है।

End Of Feed