वायरल

Porsche कार ड्राइव कर रही मां ने बेटे संग लगाया रेस, गाड़ी ऐसे भगाई कि देखता रह गया लाडला

हरियाणा के एक लड़के ने अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़के की मां लग्जरी पोर्श कार चला रही है और सिर्फ चला ही नहीं रही बल्कि वह अपने बेटे के साथ रेस भी लगा रही है। रेस तक तो बात ठीक थी, लेकिन लड़के की मां ने उम्र को मात देते हुए कार को ऐसे भगाया कि बेटा बेचारा बस मुंह देखते रह गया।
Mother Drive Porsche Car

पोर्श कार में बेटे संग रेस लगाती मां (Instagram/@triplezerothreee)

हरियाणा के एक लड़के ने अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। वीडियो में लड़के की मां को पोर्श कार चलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लड़के की मां ना सिर्फ पोर्श कार को चला रही है बल्कि वह अपने बेटे के साथ रेस भी लगा रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - An Average Jaat Mummy.

बेटे संग रेस लगाती मम्मी का वीडियो हुआ वायरल

लड़के और उसकी मां का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो को शेयर करने वाले लड़के का नाम आशीष चहल है और वीडियो में आशीष अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। सड़क पर उनके ही बगल में उनकी मां पोर्श कार को बड़े ही स्वैग से ड्राइव करती नजर आ रही हैं।

बेटे को रेस में हराया

वीडियो में आशीष को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "ये जो महिला पोर्श कार चला रही है, वह मेरी माँ है, दोस्तों!" फिर आशीष हँसते हुए कहते हैं, "भाई, मेरी माँ मेरे साथ रेस लगा रही है, अभी आगे निकलता हूँ।" लेकिन तब तक आशीष की माँ अपनी पोर्श कार को लेकर आगे निकल जाती हैं। पोर्श कार के साथ उनकी माँ की रफ्तार को देख हर कोई हैरान रह गया।

मम्मी निकलीं विन डीजल की फैन

इस वीडियो को आशीष ने इंस्टाग्राम पर @triplezerothreee नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जहां लोगों ने उनकी माँ की ड्राइविंग स्किल्स और जोश की खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो आशीष की मम्मी को "रेसर मम्मी" का खिताब भी दे डाला। वहीं कई लोगों ने मजाक में कहा कि, "आशीष की मम्मी विन डीजल की फैन हैं।" जबकि एक यूजर ने तो इसे "Rare Footage" तक बता डाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited