वायरल

ये रहा नहले पर दहला! कार वाले ने ऑटो लोडर को मारी टक्कर, अगले ही पल टेम्पो ड्राइवर ने पलटकर लिया गजब का बदला

सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक ऑटो लोडर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो लोडर वाले ने इसे अपने Ego पर ले लिया और उसने तुरंत अपना ऑटो मोड़ा और किसी बॉलीवुड एक्शन मूवी के स्टाइल में अपना बदला ले लिया।

FollowGoogleNewsIcon

सड़क हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल जाते हैं। हाल में हादसे से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ऑटो लोडर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मार देती है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद तो शुरू होता है असली ट्विस्ट और ड्रामा। दरअसल, कार के टक्कर मारने के बाद वह ऑटो लोडर वाला चुप नहीं बैठता और वह तुरंत ही अपना बदला लेने का फैसला करता है जिसके बाद वह बदला भी किसी एक्शन मूवी के स्टाइल में लेता है।

कार ने ऑटो लोडर को मारी जोरदार टक्कर (X/@Ansari5k)

कार vs ऑटो

इस पूरे हादसे का वीडियो सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक ऑटो लोडर फर्राटे भरते हुए कहीं जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो लोडर पलटते-पलटते बची और कार बंद होकर वहीं खड़ी हो गई।

End Of Feed