भारत को ऐसे ही जुगाड़ प्रधान देश नहीं कहा जाता! शख्स ने तिकड़म भिड़ाकर साइकिल को बना दिया बाइक

शख्स ने जुगाड़ लगाकर अपनी साइकिल को बाइक बना डाला (X/@RamsharmaGuna)
हमारे देश में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है। यहां हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान किसी ना किसी जुगाड़ से निकाल लिया जाता है, चाहे वह कबाड़ से कुछ बनाने की बात हो या फिर जुगाड़ से किसी चीज को अनोखा बनाना हो। ऐसे ही एक नए क्रिएशन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से एक साइकिल को बाइक बना डाला।
जुगाड़ से साइकिल को बना डाला बाइक
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी इस अनोखी बाइक से सफर कर रहा है। हालांकि दूर से देखने में ये अनोखी बाइक किसी मोटर मोटरसाइकिल की तरह ही दिख रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा जाए तो पता चलता है कि इस बाइक का नीचे वाला हिस्सा किसी साइकिल का है और ऊपर वाली बॉडी किसी बाइक की है। यानी कि ये साइकिल और बाइक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस अनोखी बाइक में एक और खास बात है: इसमें किसी भी तरह से पर्यावरण का कोई नुकसान नहीं है। ये बाइक पैडल मारकर ही चलाई जा सकती है, जैसा कि वीडियो में शख्स को पैडल मारकर उस बाइक को चलाते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ये रहा नहले पर दहला! कार वाले ने ऑटो लोडर को मारी टक्कर, अगले ही पल टेम्पो ड्राइवर ने पलटकर लिया गजब का बदला
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जुगाड़ से बनी इस अनोखी बाइक का वीडियो सोशल साइट एक्स पर @RamsharmaGuna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अब ट्रैफिक पुलिस भी कन्फ्यूज है, इसका चालान करें या इसकी हवा निकाल दें।" वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी सामने आ चुके हैं। जहां अधिकतर लोगों ने वीडियो पर बहुत ही मजेदार कमेंट्स किए हैं।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
जैसे कि एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "गजब गजब गजब! क्या दिमाग पाया है बन्दे ने ट्रैफ़िक पुलिस को भी हैरान कर दिया।" दूसरे ने लिखा, "हमारे देश में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है।" तीसरे ने लिखा, "वाह ये जुगाड़ तो फाड़ू है यार।" चौथे ने लिखा, "हाहाहा! चालान कर दो या उसकी हवा निकाल दो, दोनों ही 'कन्फ्यूज़' का इलाज हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

शाबास बेटा! पढ़ाई-लिखाई तो चलती रहेगी लेकिन पेट पूजा पहले, स्कूल जाते हुए लगी भूख तो लंच में मिली मैगी को रास्ते में ही निपटा दिया

दबदबा बना रहे! बस, साइकिल या स्कूटी से नहीं, घुड़सवारी कर स्कूल से घर जाते दिखा बच्चा

बहुत भारी मिस्टेक हो गया प्रभु! ट्रेन में पैसे मांग रही खूबसूरत किन्नर को देख कुछ ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

बुजुर्ग को मिला गजब का वरदान! 40 साल में 13 बार काटा सांप लेकिन हर बार बच गई जान, जानें कैसे हो रहा है यह चमत्कार

चचा तो कुन-फू पांडा के भी फूफा निकले! सामने खड़ी थी नेपाल की पुलिस फोर्स, शख्स दिखाने लगा अपने मार्शल आर्ट का टैलेंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited