वायरल

इसे कहते हैं शेर को सवा शेर मिलना स्टेशन के बेंच पर फैलकर सोया था शख्स, अंकल ने दिया ऐसा झांसा कि गंवानी पड़ी सीट

सोशल मीडिया पर तमाम मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते गिर पड़ते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स स्टेशन के बेंच पर आराम से फैलकर सो रहा था, लेकिन एक अंकल ने उसे ऐसा तगड़ा झांसा दिया कि वो न सिर्फ उस बेंच से उठकर बैठ गया, बल्कि उसे अपनी बहुमूल्य सीट भी गंवानी पड़ी।
Man Sleeping on bench

खुद को होशियार समझ रहा था शख्स लेकिन अंकल ने दिया जोर का झटका (X/@robby_5m)

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग हैं जो एक-दूसरे पर काफी भारी पड़ते हैं। कोई 19 है तो दूसरा 20 ही मिलता है। ऐसे ही दो लोगों का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स स्टेशन के बेंच पर लेटकर आराम फरमा रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके सामने खड़े अंकल कितने चालाक हैं। दरअसल, अंकल ने उस शख्स से सीट हथियाने के लिए उसे ऐसा झांसा दिया कि वह न सिर्फ बेंच से उठकर बैठ गया बल्कि अपनी सीट भी गंवा बैठा।

खुद को होशियारचंद समझ रहा था शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर लगे एक बेंच पर एक शख्स बैठा था, लेकिन जैसे ही उसने अपने सामने से आते हुए एक अंकल को देखा, तो उसे लगा कि शायद अंकल इस बेंच पर आकर बैठ जाएंगे। ऐसे में उसने अपना दिमाग दौड़ाया और अंकल के बेंच के पास आते ही वह बेंच पर आराम से लेट गया ताकि अंकल वहां से निकल जाएं और उस बेंच पर ना बैठें। लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगर वह शेर है तो अंकल सवा शेर हैं।

अंकल ने दिया शख्स को तगड़ा झटका

आगे हुआ कुछ यूं कि, अंकल ने भी उस बेंच पर लेटे हुए शख्स को जगाने की कसम खा रखी थी। ऐसे में उन्होंने भी अपना दिमाग दौड़ाया और उस शख्स के बेंच पर खुद के लिए जगह बनाने का एक प्लान तैयार किया। उस शख्स के बेंच पर अपनी जगह बनाने के लिए अंकल ने अपनी जेब से रूमाल निकाला, जिसमें उन्होंने 10 का नोट फंसा रखा था। अंकल के रूमाल निकालते ही वह नोट गिर गया। जैसे ही नोट अंकल की जेब से नीचे गिरा, उस शख्स की नजर उनके नोट पर पड़ गई। शख्स उस नोट को लेने के लालच में आ गया।

ये भी पढ़ें: शाबास बेटा! पढ़ाई-लिखाई तो चलती रहेगी लेकिन पेट पूजा पहले, स्कूल जाते हुए लगी भूख तो लंच में मिली मैगी को रास्ते में ही निपटा दिया

ऐसे मिली अंकल को सीट

नोट को उठाने के लिए शख्स तुरंत उस बेंच से उठकर बैठ गया और नोट लेने के लिए झुका। लेकिन जैसे ही उसने नोट लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाया, वैसे ही अंकल ने उस नोट पर अपना पैर रख दिया। ऐसे में अंकल खाली हुई उस सीट पर तपाक से बैठ गए और लालच में पड़ा वह शख्स बेचारा अपनी सीट को भी गंवा बैठा। इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @robby_5m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

वीडियो देख लोग हंस-हंसकर हो गए लोट-पोट

वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इसे कहते हैं—शेर को सवा शेर मिलना!" दूसरे ने लिखा, "अरे वाह, क्या जमाना आ गया है! सोशल मीडिया पर जब भी नजर डालो तो ऐसा लगता है कि जिंदगी एक बड़ा सा कॉमेडी शो है।" तीसरे ने लिखा, "आजआजकल हर कोई शेर बनने की होड़ में लगा हुआ है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited