वायरल

मां की लापरवाही बच्चे को पड़ी भारी, Video देख समझ जाएंगे कि जिंदगी कितनी नाजुक धागे पर टिकी होती है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला की लापरवाही की कीमत उसका बच्चा चुकाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को पता चला कि जिंदगी कितने नाजुक धागे पर टिकी होती है।

FollowGoogleNewsIcon

आज के इस दौर में जहां लोग मोबाइल फोन और सोशल चैटिंग में व्यस्त होकर अपनी जिम्मेदारियों को भी भुला देते हैं, जिसकी कीमत दूसरों को चुकानी पड़ती है, ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला की लापरवाही उसके मासूम बच्चे को भारी पड़ती है और कैसे उसकी जिंदगी को खतरे में डाल देती है।

महिला की लापरवाही की कीमत उसके बच्चे को चुकानी पड़ी (X/@shaheena451)

बच्चे को छोड़ गपशप में मशगूल मां

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को ट्रॉली में छोड़कर इधर गपशप में मशगूल हो जाती है, जिसके बाद अचानक से बच्चे की ट्रॉली सरकते हुए पास के तालाब में जा गिरती है। जब महिला का ध्यान उसके बच्चे पर जाता है तो वह देखती है कि बच्चे की ट्रॉली सरकते हुए पास के तालाब की ओर बढ़ रही है। यह देख महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती है, लेकिन वह कुछ कर पाती उससे पहले बच्चे की ट्रॉली लुढ़कते हुए तालाब में जा गिरती है।

End Of Feed