वायरल

इस इंजीनियरिंग को हमारी तरफ से 21 तोपों की सलामी, बंदे ने कार के अंदर मैट्रेस की जगह लगवा लिए टाइल्स, Video देख भौंचक रह गए लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी जुगाड़ की जादूगरी को दिखाते हुए कार के अंदर मैट्रेस की जगह टाइल्स लगवा लिए। इस वीडियो में शख्स का इतना तगड़ा जुगाड़ देख लोग भौंचक रह गए।
Tiles Floor Inside the Car

कार के अंदर मैट्रेस की जगह लगा टाइल्स। (Instagram/@jeejaji)

आपने यह बात जरूर सुनी होगी कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बंदे की इंजीनियरिंग ने जरूरत को भी मात दे डाली। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईसाहब ने अपनी कार के अंदर ऐसा मेकओवर किया कि देखने वालों की आंखें ही चौंधिया गईं और दिमाग चकरा गया। दरअसल, इस बंदे ने अपनी इंजीनियरिंग का शानदार नमूना पेश करते हुए कार के अंदर मैट्रेस की जगह फर्श पर बिछने वाले टाइल्स ही लगवा दिए। जी हां, आपने सही सुना, वही टाइल्स जो आपके बाथरूम या किचन में चमकते रहते हैं।

जुगाड़ की जादूगरी देख हैरान रह गए लोग

शख्स के इस इंजीनियरिंग के कमाल को देख लोग उसे 21 तोपों की सलामी देने की बात कर रहे हैं। खैर, बात भी सही है, इतनी तगड़ी इंजीनियरिंग को देखने के बाद बंदे की सोच को तो 21 तोपों की सलामी देनी ही पड़ेगी। सोचिए, अगर कोई उस शख्स की कार में बैठने जाता है और अंदर का नजारा वह देख ले तो उसे भी यही लगेगा कि वह किसी 5-स्टार होटल के फ्लोर पर आ गया हो। कार के अंदर मैट्रेस की जगह चमचमाती टाइल्स को देख लोग भौंचक रह गए।

ये भी पढ़ें: लड़की को देख उसे हल्के में ले रहे थे लोग, लेकिन जैसे ही छेड़ा सुरों का तार लोगों को हो गया अपनी गलती का अहसास

लोगों ने वीडियो पर खूब लिए मजे

इंजीनियरिंग के इस खास नमूने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jeejaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के टाइटल में लिखा है, "बड़े खतरनाक लोग हैं भाई।" वहीं कैप्शन में लिखा गया है, "फिनिशिंग तो वाकई बहुत बढ़िया है।" इस वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आ चुके हैं। जहां कई लोगों ने इस वीडियो पर उस शख्स के जुगाड़ के खूब मजे लिए। जैसे एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, छत और पंखा भी लगवा ले।" दूसरे ने लिखा, "सफाई के लिए भाई को झाड़ू-पोछा लगाना पड़ता होगा।" तीसरे ने लिखा, "लगता है भाई इसमें सीट लगाना भूल गया।"

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस इंसान के दिमाग में ये आइडिया आया कहां से? इस पर कई लोगों ने अपने जवाब भी दिए हैं। जहां कुछ लोगों ने कहा कि लगता है इस बंदे के घर में रेनोवेशन के बाद टाइल्स बच गई होंगी जिसके बाद उसने उन टाइल्स को यहां पर लगा दिया। खैर जो भी हो, बंदे के इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited