वायरल

मैटर कैसा भी हो, बस 30 मिनट में सुलझा देते हैं, ये कंपनी लोगों को दे रही है किराए के गुंडे

कभी आपने सुना है कि कोई कंपनी दूसरों के मैटर सुलझाने के लिए अपने लोगों को किराए पर देती हो? शायद ही आपने ऐसा कभी सुना होगा। लेकिन ऐसा ही कुछ हो रहा है जापान में, जहां एक कंपनी का दावा है कि वे छोटे-बड़े हर तरह के मैटर को सुलझाने के लिए अपने गुंडों को किराए पर देती है।

FollowGoogleNewsIcon

जापान अपनी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे काम हैं जिनसे जापान पूरी दुनिया को चौंका देता है। अब आप जापान द्वारा शुरू किए गए इस नए सिस्टम को ही देख लीजिए, जहां एक जापानी कंपनी ने दावा किया है कि वह किसी भी तरह के विवादों को सुलझाने के लिए अपने लोगों को किराए पर देती, जो मात्र आधे घंटे के अंदर कोई भी मैटर सलटा सकते हैं।

किराए पर गुंडे देती है यह कंपनी

डरावने लोगों को किराए पर देती है ये कंपनी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, इस जापानी कंपनी का नाम रेंटल क्वाहितो (Rental Kowaihito) है। कंपनी का कहना है कि वे अपने ग्राहकों को किराए पर 'डरावने लोगों' या यूं कहें कि 'लीगल गुंडों' को किराए पर देती है। इसके अलावा, रेंटल क्वाहितो का यह भी दावा है कि वे जिन डरावने लोगों को किराए पर देते हैं, वे न तो गैंगस्टर हैं और न ही कोई अपराधी। इन लोगों में अधिकतर गंजे और भयानक शक्ल वाले होते हैं। जिनके शरीर पर बड़े-बड़े टैटू बने होते हैं। ऐसे लोग क्लाइंट के साथ जानबूझ कर भेजे जाते हैं। ताकि उनका दबदबा बना रहे। इनका मकसद सिर्फ ये होता है कि वे सामने वाले को डराएं और विवाद को बिना हिंसा के सुलझा कर वापस आएं।

हर तरह का मैटर सुलझाने का काम करते हैं ये लोग

कंपनी का यह भी दावा है कि उनकी तरफ से भेजे गए लोग मात्र 30 मिनट में छोटे-मोटे झगड़ों समेत हर तरह के विवादों को निपटा सकते हैं, चाहे वह पड़ोसी का शोर मचाना हो या फिर ऑफिस में बदतमीजी करने वाला सहकर्मी हो या फिर किसी का बेवफा पार्टनर ही क्यों ना हो। कंपनी द्वारा भेजे गए लोग पूरे मैटर को बड़े ही अच्छे से सुलझा देते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी के भेजे गए लोग न केवल निजी विवादों को सुलझाते हैं, बल्कि ये प्रोफेशनल समस्याओं को भी सुलझाते हैं, जैसे कि सैलरी न मिलना या ऑफिस में किसी के द्वारा परेशान किया जाना। उदाहरण के लिए, अगर आपका बॉस आपकी सैलरी रोक रहा है या कोई पड़ोसी बार-बार परेशान कर रहा है, तो ये 'डरावने लोग' इस स्थिति में आपकी मदद के लिए हमेशा आपके साथ रहेंगे।

End Of Feed