वायरल

'बेंगलुरु में 18 हजार रुपये की सैलरी वाली नौकरी सबसे अच्छी थी', दुबई में रहने वाली भारतीय महिला की ये Video सोशल मीडिया पर Viral

Dubai Girl Viral Video: दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी लाइफ के बारे में बता रही हैं। जिसमें उसने यह दावा किया कि बेंगलुरु में 18,000 रुपये की सैलरी वाली उसकी जिंदगी बेहतर सैलरी वाली उसकी अभी की जिंदगी से कहीं बेहतर थी।
dubai girl video

दुबई में रहने वाली भारतीय महिला का वीडियो वायरल(Instagram/@seemapurohit018)

Dubai Girl Viral Video: आमतौर पर जब लोग ज्यादा कमाने लगते हैं और किसी बेहतर जगह पर बस जाते हैं तो उनकी यात्रा एक सफलता की कहानी बन जाती है। लेकिन जब इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ तो यह एक शिकायत की कहानी बन गई। दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्तमान जिंदगी के बारे में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: 'मम्मी को मारना नहीं पापा', नहीं माना पिता फिर क्यूट सी मासूम ने जड़े थप्पड़; इस वायरल वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

'पहले से ज्यादा कमा रही है, लेकिन खुश नहीं है'

यह गुस्सा असल में इस बारे में था कि उसे 5 साल पहले की अपनी जिंदगी कितनी याद आती है। महिला के वीडियो क्लिप के मुताबिक बात करें तो 5 साल पहले वह बेंगलुरु में एक पीजी में रहती थी। 18000 रुपये कमाती थी। उसके दोस्त थे, खरीदारी करने, क्लबों में मौज-मस्ती करने का समय था और भी बहुत कुछ। 5 साल बाद वह दुबई में है। पहले से ज्यादा कमा रही है, लेकिन खुश नहीं है।

'दुबई में हूं, पर उतनी खुश नहीं हूं'

उसने क्या कुछ कहा पढ़िए उसकी सोशल मीडिया पोस्ट की पूरी बातें: "बैंगलोर में मेरी सिर्फ 18 हजार रुपये सैलरी थी। मेरी फर्स्ट जॉब की। जब मुझे अपनी पहली सैलरी मिली तो मैं अपने आपको दुनिया की सबसे अमीर लड़की मानती थी। क्योंकि मैं अपने पीजी का रेंट दे देती थी, स्ट्रीट शॉपिंग कर लेती थी। भरपूर खाना मंगवाती थी ऑफिस की कैंटीन से और हर हफ्ते क्लब भी चली जाती थी। उसके बाद भी मैं दो-तीन हजार रुपये बचा लेती थी मैं। तो मुझे लाइफ से कोई शिकायत ही नहीं थी। मतलब कोई कुछ भी करे मुझे किसी से कोई पॉब्लम नहीं थी। अपनी सैलरी से खुश, अपनी लाइफ से खुश। जहां में रह रही थी पीजी में एकदम खुश। इतने सारे फ्रेंड बन गए थे ऑफिस में मैं खुश थी। मैं इस प्लेनेट की सबसे खुश महिला थी। इसके बाद मैंने एक रेस जॉइन कर ली। आज 5 साल के बाद उश 18 हजार से कई गुणा ज्यादा कमा रही हूं। दुबई में हूं। पर उतनी खुश नहीं हूं, जितनी तब थी। मैं नहीं जानती ये कैसी रेस है। पूरा मूड खराब कर दिया। कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बताइये कैसा महसूस करते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited