वायरल

नल की हाइट बच्चे की हाइट से थी बड़ी, फिर लगाया ऐसा जुगाड़; अब इंटरनेट पर Video ने मचाया तहलका

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने बच्चों के अलग-अलग वायरल वीडियो देखे होंगे। कुछ वीडियो ने आपको देखने के बाद लोटपोट किया होगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल माडिया पर बच्चों से संबंधित हर दिन हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उसमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं। जो इंटरनेट पर लोगों की पसंद भी बन जाते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उस वीडियो को देखकर तरह-तरह के अपने विचार रखते हैं। ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।

नल से पानी भरने के लिए बच्चे ने लगाया देशी जुगाड़ (@jolil7565)

गिलास में पानी भरने के लिए लगाया ये जुगाड़

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब एक बच्चे को प्यास लगती है तो वह अपनी प्यास बुझाने के लिए नल से कैसे गिलास में पानी भरता है। जब वह नल के पास पानी भरने आता है तो नल की ऊंचाई बच्चे की हाइट से ज्यादा होती है। जिसके बाद वह अपना दिमाग लगाता है। वह सबसे पहले गिलास को वहां रख देता है। जहां से नल का पानी गिरता है। फिर वह टिन और लकड़ी से बनी दीवार पर चढ़कर उल्टा हो जाता है और फिर नल पर बैठकर पानी चलाता है।

End Of Feed