वायरल

Viral Video: गैंडों की दबंगई से डर गए जंगल के राजा, सामने देखते ही सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

Viral Video: वीडियो में आप देख पाएंगे कि ‘जंगल के राजा’ विशालकाय गैंडे के सामने बेबस हैं। आप देख पाएंगे कि दो बब्बर शेर जंगल के किसी रास्ते पर सो रहे थे। इस बीच दो गैंडों को वहां से गुजरना था। जैसे ही शेरों को वह गैंडे नजर आते हैं, वह रास्ते से हटकर भागने पर मजबूर हो जाते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: ताकत और शरीर के मामले में गैंडा हाथी के बाद दूसरा सबसे बड़ा जानवर है। गैंडे को अगर जंगल का बुलडोजर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। गैंडे को अपने सामने देखकर ‘जंगल का राजा’ भी झुकने पर मजबूर हो जाता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। वीडियो देखकर आप कह उठेंगे कि भले ही शेर जंगल का राजा है, लेकिन गैंडे के सामने उसकी एक नहीं चलती।

जंगल का वीडियो (इंस्टाग्राम)

हैरान करने वाला वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जंगल की ‘दुनिया’ से वायरल हुए इस वीडियो ने नेटिजन्स के बीच एक अनोखी बहस छेड़ दी है। वीडियो में आप देख पाएंगे कि ‘जंगल के राजा’ विशालकाय गैंडे के सामने बेबस हैं। आप देख पाएंगे कि दो बब्बर शेर जंगल के किसी रास्ते पर सो रहे थे। इस बीच दो गैंडों को वहां से गुजरना था। जैसे ही शेरों को वह गैंडे नजर आते हैं, वह रास्ते से हटकर भागने पर मजबूर हो जाते हैं। देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडों पर नजर पड़ते ही रास्ते में लेटे हुए शेरों की हवा खराब हो जाती है। इसके बाद वह तुरंत वहां से खिसकने लगते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @thebigcatsempire नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'लगता है शेर अब जंगल के राजा नहीं रहे।'

End Of Feed