दुनिया

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी में फटा ज्वालामुखी, 150 KM दूर से दिखा गर्म राख का गुबार; अलर्ट जारी

Indonesia Volcano Eruption: इंडोनेशिया के दक्षिण-मध्य में मौजूद माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ जिससे गर्म राख का विशाल गुब्बार फैल गया। इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ज्वालामुखी गतिविधि के बाद ज्वालामुखी से 10,000 मीटर तक घने भूरे बादल को रिकार्ड किया।
Indonesia Volcano

इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी

Indonesia Volcano Eruption: इंडोनेशिया के दक्षिण-मध्य में मौजूद माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के बाद आसमान में एक गोबरछत्ते के आकार में गर्म राख का बादल में फैल गया। अधिकारियों ने ज्वालामुखी उदगार संबंधी चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया और खतरे के क्षेत्र का दायरा क्रेटर से आठ किमी तक बढ़ा दिया।

ज्वालामुखी से निकली गर्म राख

इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ज्वालामुखी गतिविधि के बाद ज्वालामुखी से 10,000 मीटर तक घने भूरे बादल को रिकार्ड किया। यह राख एक गोबरछत्ते के आकार में राख के बादल में फैल गई जिसे पहाड़ से 90 किमी से 150 किमी दूर स्थित शहरों से देखा जा सकता था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: ईरान की सबसे बड़ी परमाणु साइट पर इजरायली हमला; सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही; IAEA ने की पुष्टि

भारी बारिश की चेतावनी जारी

लोगों को भारी वर्षा को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा नदियों में जा सकता है। नवंबर में माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited