दुनिया

Charlie Kirk's Killer: चार्ली किर्क का संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार, ट्रंप बोले-'उम्मीद है कि उसे मौत की सजा मिलेगी '

Charlie Kirk's Killer: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पुष्टि की कि चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पुष्टि की कि चार्ली किर्क (Charlie Kirk's) की गोली मारकर हत्या करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। फॉक्स न्यूज़ पर बोलते हुए, ट्रंप ने कहा कि 'उनके किसी बेहद करीबी ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया' और शुक्रवार को बाद में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

चार्ली किर्क का हत्यारा गिरफ्तार (फाइल फोटो: canva)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि हमने उसे (संदिग्ध को) हिरासत में ले लिया है।' उन्होंने आगे कहा कि 'उन्हें उम्मीद है कि किर्क के हत्यारे को मौत की सजा मिलेगी। किर्क एक बेहतरीन इंसान थे और वह इसके लायक नहीं थे।'

डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की दिनदहाड़े उस समय हत्या कर दी गई जब वह सामाजिक मुद्दों पर बोल रहे थे और बंदूक हिंसा पर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई।

End Of Feed