Nepal Prisoners': हजारों क़ैदी फरार... नेपाल की जेलों से क़ैदियों के भागने का लंबा इतिहास

नेपाल की जेल से भागे कैदियों की गिरफ्तारी लगातार जारी (फोटो:canva)
Nepal Gen Z Violence: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बीच नेपाल की जेल से भागे कैदियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने 32 और भगोड़े कैदियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। इसके साथ ही अब तक पकड़े गए फरार कैदियों की कुल संख्या 67 से ज़्यादा हो गई है। जेल से बड़े पैमाने पर हुई कैदियों की फरारी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था।
इसी के चलते सीमा से जुड़ी सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और गहरी निगरानी रख रही हैं। सूत्रों के अनुसार कैदियों की तलाश व जांच का दायरा और बढ़ाया गया है ताकि किसी भी भगोड़े को भारत की सीमा में छिपने का मौका न मिले। मामले ने सुरक्षा तंत्र की चुनौतियों को सामने लाते हुए सीमा प्रबंधन और सहयोग की अहमियत को फिर से उजागर किया है।
काठमांडू के डिलिबाजार जेल से भी कई कैदी भागे हैं । भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और कुछ फरार कैदियों को भारतीय सीमा बलों ने गिरफ्तार भी किया है।
2015 नेपाल में आए भूकंप के दौरान भी भागे थे कैदी
नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को आए भूकंप के दौरान भी कई जेलों से कैदी भाग गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 7.8–7.9 थी और इसका केंद्र गोर्खा जिला था। भूकंप के कारण कई जेलों की दीवारें ढह गईं, जिससे कैदी भागने में सफल रहे। सिंधुपालचोक जिला जेल भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ थी और यहां से 216 कैदी जेल से भागे थे । कुल मिलाकर, भूकंप के बाद 2015 में 220 कैदी नेपाल की विभिन्न जेलों से भागे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited