दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को क्या हुआ? 9/11 समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति को देख लगने लगीं स्ट्रोक आने की अटकलें

कुछ लोगों ने समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह के हिस्से को दाहिने तरफ कुछ ज्यादा झुका हुआ पाया। इसे देखकर सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगीं। सोशल मीडिया में कई लोगों ने ट्रंप को हल्का स्ट्रोक अथवा टीआईए (ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक) आने की आशंका जताई।

FollowGoogleNewsIcon

Donald Trump’s Facial Droop : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने टैरिफ की वजह से चर्चा में तो हैं ही। बीते कुछ समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर भी वह सुर्खियों में रहने लगे हैं। ट्रंप के स्वास्थ्य से ताजा मामला 9/11 मेमोरियल समारोह से जुड़ा है। यहां कार्यक्रम में अमेरिका की पहली महिला और पत्नी मेलानिया के साथ नजर आए ट्रंप के चेहरे को देख सोशल मीडिया में उन्हें स्ट्रोक आने की आशंका जताई जाने लगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। तस्वीर-AP

मुंह का हिस्सा दाहिने तरफ झुका पाया

कुछ लोगों ने समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह के हिस्से को दाहिने तरफ कुछ ज्यादा झुका हुआ पाया। इसे देखकर सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगीं। सोशल मीडिया में कई लोगों ने ट्रंप को हल्का स्ट्रोक अथवा टीआईए (ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक) आने की आशंका जताई। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें थकान हो सकती है अथवा अपने करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या से वह काफी दुखी हो सकते हैं।

'TIA अथवा हल्का स्ट्रोक आया होगा'

X पर एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उन्हें TIA अथवा हल्का स्ट्रोक आया। ऐसा नहीं है कि समारोह में उनका यह भाव केवल एक बार आया बल्कि 30 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उनका चेहरा एक जैसा ही रहा।' हालांकि, ट्रंप के स्वास्थ्य और इन अटकलों पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

End Of Feed