'कोई फिलिस्तीन नहीं होगा, यह जगह हमारी है', वेस्ट बैंक और गाजा को लेकर नेतन्याहू ने बता दिए इजरायल के इरादे

Israel Hamas War: दोहा में हमास पर हमले के बाद इजरायल ने वेस्ट बैंक और गाजा को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह जगह हमारी (इजरायल की) है। भविष्य में कोई फिलिस्तीन नहीं होगा। नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक में बसाहट को लेकर गुरुवार को एक प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए गए।
इस परियोजन को (E1 सेटलमेंट विस्तार परियोजना) नाम दिया गया है। माले अदुमिम में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नेतन्याहू न कहा," हम वादा पूरा करने जा रहे हैं कि यहां कोई भी फिलिस्तीन राज्य नहीं होगा। यह जगह हमारी है।"
हम शहर की आबादी दोगुनी कर देंगे: नेतन्याहू
उन्होंने आगे कहा, "हम हमारी विरासत, हमारी धरती और हमारी सुरक्षा की हिफाजत करेगे। हम शहर की आबादी दोगुनी कर देंगे।" गौरतलब है कि इजरायल का प्लान है कि यरुशलम और माले अदुमिम के बीच जमीन पर बस्ती बसाया जाए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से इजरायल ऐसा नहीं कर सका है। हाल ही में इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच ने ई1 नाम के जमीन पर 3400 आवास बनाने की योजना का जिक्र किया था।
क्या है E1 सेटलमेंट विस्तार परियोजना?
यह परियोजना लगभग 1 अरब डॉलर की है और इससे वेस्ट बैंक दो हिस्सों में बंट सकता है तथा पूर्वी यरुशलम से उसका संपर्क टूट सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों की आपत्तियों के चलते इजरायल इस परियोजना पर काम नहीं कर पा रहा। पश्चिमी देशों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह कदम शांति समझौते की संभावना को कमजोर कर सकता है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकांश देश वेस्ट बैंक मे इजराइली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानते हैं। भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश टू-स्टेट थ्योरी की वकालत करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं

पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

मिलिए! दुनिया की पहली AI मंत्री 'डिएला' से, भ्रष्टाचार पर 'प्रहार' के लिए उठाएगी कदम

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited