दुनिया

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मिली जमानत, भ्रष्टाचार के मामले में हुए थे गिरफ्तार

रानिल विक्रमसिंघे को पिछले शुक्रवार को पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 26 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया और शुक्रवार रात को उन्हें कोलंबो की मुख्य 'मैगजीन रिमांड' जेल में स्थानांतरित किया गया।

FollowGoogleNewsIcon

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के एक मामले में मंगलवार को अदालत से जमानत मिल गई। उन्हें हाल ही में ब्रिटेन यात्रा के दौरान सरकारी कोष का अनुचित उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण ने श्रीलंका की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों व नागरिक संगठनों के विरोध का कारण बना हुआ है।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (फाइल फोटो- AP)

CID ने किया था गिरफ्तार

इस मामले में सुनवाई कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट निलुपुली लंकापुरा की अदालत में हुई, जिसमें विक्रमसिंघे ने कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से डिजिटल माध्यम (जूम) के जरिए भाग लिया। अदालत परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और कई समूहों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। रानिल विक्रमसिंघे को पिछले शुक्रवार को पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 26 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया और शुक्रवार रात को उन्हें कोलंबो की मुख्य 'मैगजीन रिमांड' जेल में स्थानांतरित किया गया। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते पहले उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर गंभीर स्थिति में राष्ट्रीय अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

End Of Feed