दुनिया

Nepal में कब होंगे आम चुनाव? Sushila Karki के अंतरिम PM बनते ही हुआ ऐलान, जानिए तारीख

नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर 21 मार्च 2026 को आम चुनाव की तारीख तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और अब वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। यह बदलाव तब आया जब भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ भड़के Gen Z युवाओं के विरोध के चलते पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। कार्की की नियुक्ति के बाद युवाओं ने काठमांडू में जश्न मनाया।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen Z Protest: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (नेपाली संसद)को भंग कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सदन 12 सितंबर 2025 को रात्रि 11 बजे से भंग हो गया।

सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। (फोटो सोर्स: PTI)

नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी।

नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराना होगा

End Of Feed